देवरिया, मई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने सोमवार को शहर के पुरवा स्थित कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलकर 7 मई को देवरिया क्लब में होने वाले सदर संसदीय क्षेत्र की एक देश एक चुनाव की कार्यशाला के सफल आयोजन को विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बहुत विराट है और इसी कारण एक देश एक चुनाव जैसे बड़े फैसले लेने के लिए देश की आम जनता की राय ली जा रही है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, महामंत्री प्रमोद शाही, रविंद्र कौशल, मंत्री अरविंद पांडे बबुना, आनंद शाही, निर्मला गौतम, गिरिजेश मणि त्रिपाठी, निशिरंजन तिवारी, रामाशीष प्रसाद, दिवाकर मिश्रा, संजय सिंह सैंथवार, अंबुज शाही, मारकंडे गिरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...