गंगापार, मई 25 -- विकास खंड मांडा के सभागार में रविवार को आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सदस्य राष्ट्रीय युवा आयोग व भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि एक देश एक चुनाव से देश का विकास होगा। बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आए हुए जनप्रतिनिधि के सुझाव लिए गए। योगेश शुक्ल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव को पंचायत प्रतिनिधि भी चाहते हैं कि देश के सारे चुनाव एक साथ हों। देश में लोक सभा व विधान सभा चुनाव एक साथ में हो और उसके बाद पंचायत और नगरीय निकाय का चुनाव एक साथ हो, जिससे देश में आचार संहिता के कारण जो भी कार्य बार बार रोके जाते हैं , उससे देश की अर्थ व्यवस्था और विकास की रफ्तार में तेजी आएगी। इस अवसर पर अशोक सिंह प...