गौरीगंज, फरवरी 20 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के नेवादा कनू गांव में ग्रामीणों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए हर घर जल योजना के तहत टोंटियां लगाई गई हैं। लेकिन जिम्मेदार कर्मियों ने चार परिवार के बीच तीन टोटियों को एक दूसरे के सहारे खड़ा कर दिया है। गांव के उदयराज पुत्र बद्री प्रसाद को कनेक्शन संख्या 432, रघुनाथ को 433 तथा शीतला प्रसाद को 434 नंबर दिया गया है। वहीं रामदेव को कनेक्शन संख्या तो दी गई है लेकिन टोटी नहीं लगाई गई है। यही नहीं गांव में कई स्थानों पर भी इसी तरह काम अधूरा छोड़कर जलनिगम कर्मी चले गए हैं। अवर अभियंता सत्यम कुमार ने बताया कि जल्द ही गड़बड़ी दूर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...