फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- विजयीपुर। क्षेत्र के अमनी गांव स्थित स्वाखा वीर बाबा में चल रहे मेला के आयोजन के बाद दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें सर्द मौसम में पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए दावं पेंच दिखाते हुए जमकर पसीना बहाया। दंगल के दौरान अनुज व महेंद्र की कुश्ती बराबरी पर छूटी। स्वाखा वीर बाबा के मेला आयोजन के बाद मंगलवार को आयोजत होने वाले दंगल में दूर दराज से पहलवान दांव पेंच दिखाने पहंुचे। करीब15 जोड़ी कुश्ती का आयोजन दंगल के दौरान किया गया। दंगल की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, आदित्य त्रिवेदी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत की। जिसके बाद पहली कुश्ती भसरौल के महेन्द्र यादव व गोरखपुर के कृष्णा के मध्य हुई। जिसमें महेंद्र विजयी रहे, जबकि अयोध्या के बाबा लाड़ी अयोध्या ने कौशांबी के राजा भैया को पटखनी दी। वहीं ...