रामपुर, मार्च 14 -- लायंस क्लब रामपुर सम्राट की ओर से एक होटल में होली के त्योहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चंदन का तिलक लगाकर सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। लायन सुधीर अग्रवाल व लाइनेड प्रीति अग्रवाल ने क्लब के सदस्यों के ऊपर बनाए गए टाइटल्स को प्रस्तुत किया। बच्चों और बड़ो सभी ने डी. जे.पर होली के रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने पर,वाह योगी जी वाह गाने पर पर खूब मस्ती की और गुलाल लगाकर सभी ने एक दूसरे को होली कि शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष विपुल गुप्ता सचिव,कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता विनोद कंबोज ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायन मनोज गर्ग, मनोज रस्तोगी, राजीव अग्रवाल राजीव गुप्ता,विवेक अग्रवाल,गगन अग्रवाल,अमित रस्तोगी,अमित मेहंदीरत्ता,भास्कर गर्ग,मनोज गुप्ता,सौरभ अग्रवाल,संजीव अग्रवाल,राजुलअग्रवाल,प्रमोद ...