बिजनौर, मार्च 13 -- वालिया ग्लोबल एकेडमी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक- शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गले लगाया और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बुधवार को वालिया ग्लोबल एकेडमी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वि‌द्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गले लगाया और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने होली में महत्व को बताते हुए कहा कि होली का पावन पर्व यह संदेश देता है कि ईर्ष्या द्वेष तथा परस्पर वैमनस्य को भुलाकर प्रेम व सद्भावना का दृष्टिकोण अपनाए । मनोरंजन के इस पर्व में हँसी-खुशी सम्मिलित हो तथा दूसरों को भी सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। प्रधानाचार्य ने कुछ हास्य कविताएँ सुनाकर सभी का मनोरंजन किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी गीत- लोकगीत गा...