गिरडीह, अप्रैल 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को जयंती पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कहा कि अंबेडकर ने देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर हैं। कहा कि इस साल अम्बेडकर की 134 वीं जयंती मना रहे है। अंबेडकर के दिखाए पथ पर चलते हुए महिलाओं के उत्थान और शिक्षा का सामान अवसर बेटियों को मिले इस दिशा में मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उनके विचार और आदर्श हमेशा समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...