हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. छठ महापर्व के दौरान सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर 'एक दीप लोकतंत्र के नाम' जलाकर छह नवंबर को वोट देने की अपील की गई। बीडीओ प्रवीण कुमार ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह से अपलोग छठ महापर्व पर मना रहे हैं। उसी तरह लोकतंत्र के इस महापर्व को भी अपना मतदान देकर उत्साह के साथ मनाएं। इसके साथ ही वोट की कीमत कभी न लेंगे, लेकिन वोट जरूर हम देंगे, लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर, अंगुली पर नीली लकीर, आपका मत आपकी ताकत, सभी काम छोड़ दो सबसे पहले मतदान करों, पहले मतदान, फिर जलपान समेत अन्य नारे भी लगाए गए। इसके साथ ही बीडीओ ने सभी छठ व्रतियों एवं ग्रामीणों को महापर्व का बधाई दी। इस दौरान शेखोपुर स्थित तिवारी पोखर पर समाजसेवी विमल सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिषण सिंह, वार्ड स...