फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि एक दिसंबर को शहर के चौक में जो धरना प्रदर्शन तय किया गया था उसको स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के ईओ ने जानकारी दी है कि रेलवे रोड निर्माण का अगणक प्राप्त हो गया है जिसका परीक्षणोपरान्त दस दिन के अंदर निविदा आमंत्रण कार्रवाई पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर के अधिशासी अभियंता बिजली ने भी आश्वासन दिया है। इसको देखते हुये एक दिसंबर का चौक में दिया जाने वाला धरना स्थगित किया है। उन्होंने बताया कि बिजली पोल शिफ्टिंग करने का काम भी आठ दिन में पूर्ण कराये जाने का भरोसा मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...