जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर, संवाददाता। शहर के एक होटल में एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। विभिन्न स्तर पर शिक्षण अधिगम और शोध में एनईपी 2020 का निहितार्थ, प्रभाव एवं उपयोगिता विषय में सेमिनार हुआ। इसमें दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। 14 शोधार्थियों और विषय विशेषज्ञों ने अपना-अपना विचार रखा। मुख्य अतिथि वीर टिकेंद्रजीत विश्वविद्यालय इंफाल (मणिपुर) के पूर्व वीसी प्रो. अजय कुमार चतुर्वेदी एवं अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुरूआत की। सेमिनार में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों से 14 शोधकर्ताओं ने पेपर प्रजेंटेशन दिया। ऑफलाइन मोड में 76 शिक्षा प्रेमी तथा आनलाइन मोड मे सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। पूर्व एआरपी बख्शा लालसाहब यादव ने ने भी संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि एनएसएस...