साहिबगंज, नवम्बर 6 -- कोटालपोखर बुधवार की शाम प्रखंड के मयूरकोला गांव में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भागलपुर से आए महाराज दुर्वेश आनंद जी ने कहा कि मानव‌ को अपनी कर्तव्य पालन करना चाहिए। जो भी मानो अपने कर्म को नहीं करते ईश्वर में श्रद्धा भक्ति नहीं रखते वह मानव कहलाने योग्य भी नहीं है। मानव का सेवा और ईश्वर में भक्ति और मनुष्य को सफल जीवन, और सफलता की ओर ले जाता है। मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए। ईश्वर के प्रति श्रद्धा भक्ति रखना चाहिए। इस सत्संग कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या महिला पुरुष व सत्संग परिवार तथा भक्त श्रद्धालु उपस्थित थै । कार्यक्रम सफल बनाने में गौर साहा, बामदेव साहा , भीम साहा, संजय साहा, सहित अन्य सत्संग परिवार के लोग भरपूर सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...