सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिप्र। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन 13 जनवरी को किया जाएगा। यह रोजगार शिविर युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना के मार्गदर्शन में प्रखंड कौशल विकास केंद्र आंदर में आयोजित होगा। रोजगार शिविर का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक निर्धारित है। रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड एवं एससीएम गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड भाग लेंगी, जो विभिन्न पदों पर प्रत्यक्ष भर्ती करेंगी। बताया गया कि चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्षेत्रीय फील्ड अधिकारी पद के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं उससे अधिक, जबकि आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई...