बक्सर, जुलाई 19 -- बक्सर। जिला मुख्यालय के आईटीआई परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में आगामी 22 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्वीगी कंपनी द्वारा डिलीवरी बॉय के कुल 50 पदों पर युवक व युवतियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 15 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह सैलेरी दर्शाई गई है। वहीं कार्यस्थल आरा, सासाराम, डेहरी, पटना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को जिला नियोजनालय कार्यालय में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...