एटा, नवम्बर 21 -- इज़राइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग केयरगिवर एवं सहायक नर्स के पदों पर भर्ती की जाती है। इसमें इजराइल में पुरुष-महिला के लिए नर्सिंग पद के लिए आयु 25-45 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसनें कुल 5000 पद है। वेतनमान 1,31,818 रूपये है। इसमें आवेदन करने की अतिम तिथि 31 जनवरी है। जापान में पुरुष-महिला के लिए केयरगिवर पद के लिए शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमाधारी, आयु 20-27 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसमें कुल 50 पद है और वेतनमान 1,16,976 रूपये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। जर्मनी में पुरुष-महिलाओं के लिए सहायक नर्स को पद के लिए शैक्षिक ग्राग्यता नर्सिंग डिप्लोमा के साथ आयु सीमा 24 से 40 वर्ष में अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। कुल 250 पदो पर भर्ती की जानी है और वेतनमान 2,29,925 है। इस पद हेतु आवेदन करने की...