बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को सुबह दस बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शहर के शेखूपुर मार्ग पर आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज बदायूं परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में लगभग 10 कंपनियां प्रतिभाग करेंगीं। रोजगार मेला में 650 पद रिक्त है। जिन पर भर्ती की जायेगी। इस रोजगार मेलें में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई एवं जीटीआई उत्तीर्ण सभी ट्रैडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...