लातेहार, जुलाई 24 -- बारियातू, प्रतिनिधि। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में 26 जुलाई को लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए बीडीओ अमित कुमार पासवान ने बताया कि उपरोक्त विभाग द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न निजी कम्पनियों में विभिन्न पदों के लिये रोजगार उपलब्ध व प्लेसमेंट ड्राइव के लिये रोजगार मेला लगाया जा रहा है। प्रखंड के वैसे प्रशिक्षित बेरोजगार युवक युवतियो से 26 जुलाई को अपने पूरे दस्तावेज के साथ रोजगार मेला में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...