सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- सुलतानपुर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आठ नवम्बर को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार , संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान जुटेंगे। संगोष्ठी संयोजक व प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर एवं अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर होने वाली यह संगोष्ठी कई सत्रों में चलेगी । लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी करेंगे । बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार पाण्डे...