दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। नैक एक्रीडिटेड संताल परगना कॉलेज , दुमका के द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं मानसिक स्वास्थ्य मिशन इंडिया, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव के संरक्षण तथा मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र के निदेशक एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के नोडल ऑफिसर डॉ विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में इंपॉर्टेंस ऑफ काउंसलिंग इन लाइफ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू जी सी) के कम्यूनिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी एस आर) के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य मनोवैज्ञानिक परामर्श की उप...