लखीसराय, जुलाई 6 -- लखीसराय, हि.प्र.। शहर के नया बाजार कोर्ट एरिया स्थित निजी विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय परमानंद सिंह मेमोरियल अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे राज्य के 15 वर्ष उम्र तक के महिला पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। जिला शतरंज संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया कि संघ के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल सभी सफल प्रतिभागी को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पांच राउंड के प्रतियोगिता में अर्जित अंक के आधार पर खिलाड़ियों का रेटिंग भी निर्धारित किया जाएगा। जिससे खिलाड़ी को अन्य प्रतियोगिता में शामिल होने का अर्हता प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला शतरंज संघ द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...