गिरडीह, जून 7 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को मनरेगा मजदूर की हाजिरी ऑनलाइन बनाने की निगरानी करने के संबंध में रोजगार सेवक, बीएफटी, मजदूर मेठ सहित अन्य लोगों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षक आंनद कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि मनरेगा मजदूरों की हाजिरी और निगरानी नेशनल मोबाइल मॉनिटरिग साफ्टवेयर के द्वारा की जाएगी। प्रशिक्षक के द्वारा मनरेगा से संचालित सामुदायिक योजनाओं में ऑनलाइन हाजिरी बनाने संबंधित जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। प्रशिक्षण में मनरेगा बीपीओ मनोज मुर्मू , मनीषा टुडू सहित सभी जेई, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...