रुद्रपुर, जुलाई 1 -- पंतनगर। मंगलवार को जीबी पंत कृषि विवि में पार्टनर्स इन प्रॉसपेरिटी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रशिक्षित युवाओं के लिए एक दिवसीय नेटवर्क मीट कार्यशाला कृषि महाविद्यालय में हुई। अध्यक्षता कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यों के समन्वयक प्राध्यापक डॉ. धनंजय कुमार सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वह वर्ष 2004 से जैविक खेती के क्षेत्र में सक्रिय हैं। अपने वैज्ञानिक नवाचारों को लगातार किसानों और युवाओं तक पहुंचा रहे हैं। डॉ. चौहान ने कहा कि विवि के वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझावों के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। साथ ही टिकाऊ कृषि मॉडल अपना सकते हैं। अब तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3126 ग्रामीण युवाओं को व्यावसायिक कृषि प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इन्हीं प्रशिक्षित युवाओं क...