बक्सर, सितम्बर 9 -- बक्सर, हिप्र। आगामी 11 सितंबर यानी कल एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के श्रम संसाधन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार के हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड कंपनी को बुलाया गया है। बताया कि आईटीआई पास अभ्यार्थियों के लिए यह कैंपस प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह से निःशुल्क है। संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने उक्त निर्धारित तिथि को आईटीआई कैम्पस में सुबह 10 बजे तक सभी अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटो इत्यादि प्रमाण पत्र के साथ नियोजन मेला में भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...