पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार की सुबह 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शहर में एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विश्व शांति और सौहार्द के लिए ध्यान किया गया। इस दौरान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और शहर के जाने-माने सर्जन व समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता शामिल हुए। शहर के होटल के हॉल में आयोजित ध्यान शिविर में शहर के गई गणमान्य लोग शामिल हुए। जिन्हें आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक आकाश कुमार ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की आवाज मे ध्यान कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ध्यान न केवल दैनिक जीवन में होने वाले तनाव को कम करता है बल्कि यह लोगों को मानसिक शांति भी प्रदान करता है। वर्तामन समय में लोग तनाव की वजह से अवसाद के शिक...