चतरा, मार्च 24 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। तमासीन जलप्रपात के प्रांगण में 25 मार्च को एक दिवसीय दुर्गा अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। यह अनुष्ठान तमासिन माता के प्रांगण में किया जाएगा। इस आयोजन में करीब 21 से अधिक विद्वान पंडित भाग ले रहे हैं। आयोजन करताओं द्वारा ग्रामीणों से अधिक से अधिक सनातनी को भाग लेने का आह्वान किया गया है। कहा गया है कि जो व्यक्ति अनुष्ठान में अपने दान स्वरूप जो दान देना चाह रहे हैं,वे तमासिन के प्रांगण में आकर अनुष्ठान में भाग लेकर अपना सहयोग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...