धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद। वित्तीय समावेशन विशेष अभियान के तहत बुधवार को सुसुनलिया, आमटाल, कुलबेरा और रंगामाटी में एक दिवसीय जन-कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा, पेंशन, डिजिटल लेन-देन और सरकारी वित्तीय योजनाओं से जोड़ना रहा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मौके पर ही विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, बीसी प्रतिनिधि, संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और सक्रिय सीएफएल टीम में शामिल बबलू कुमार रावानी, राकेश रोशन गुप्ता, समीर कुमार प्रामाणिक, प्रसिद्धा कुमार मंडल आदि की उपस्थिति में जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व डिजिटल लेन-देन आदि की जानकारी दी गई। अभियान की निगरानी जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) अमित कुमार...