पाकुड़, सितम्बर 29 -- मेरा युवा भारत के बैनर तले प्रखंड के विजय मांझी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़ और स्पीकिंग कार्यक्रम कराया गया। कबड्डी में फाइनल स्थान तक दो क्लब पहुंचा। धमाका क्लब झनगढ़िया और लिली बिजी चाय बागान क्लब रणबीहार के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें लिली बिजी चाय बागान क्लब रणबिहार को धमाका क्लब झनगढ़िया ने एक पॉइंट से जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अनीशा मरांडी, द्वितीय स्थान सुजाति हांसदा, तीसरे स्थान ताला मय सोरेन आया। खेल का आयोजन वालंटियर धनेश्वर कुमार साहा के देखरेख में किया गया। मौके पर शंभू पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...