चाईबासा, मई 29 -- चाईबासा। जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा एक दिवसीय कराटे समर कैंप का आयोजन संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में 1 जून को होगा। यह जानकारी सेंसाइ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि कैम्प सुबह 6 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक चलेगा । उक्त एक दिवसीय कराटे समर कैंप जेकेएआई झारखंड चाईबासा ब्रांच के द्वारा आयोजित की जाएगी। इस समर कैंप में जेकेएआई झारखंड के पंजीकृत इच्छुक नए एवं पुराने कराटेकार व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के छात्र एवं छात्राएं शामिल हो सकते है। उन्होंने कहा कि कराटे के किहोन,काता, कुमीते के साथ-साथ सेलफ डिफेंस ,बॉडी फिटनेस, नानचाकू, कंसंट्रेशन गेम एवं कई गतिविधियां कैंप में कराई जाएगी। कुछ गतिविधियों का प्रतियोगिता भी होगा साथ ही साथ उसमें जीतने वालों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन...