बागेश्वर, नवम्बर 17 -- सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। इस मौके पर शिविरार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर और संपर्क मार्गों की सफाई की गई। अर्थशास्त्र विभाग के शेर राम टम्टा ने स्वयंसेवियों को नशा मुक्त भारत की भी शपथ दिलाई। बौद्धिक सत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने स्वयंसेवियों को महिलाओं से संबंधित अपराध, साइबर क्राइम और कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों एवं उसके निवारण के लिए बनाए कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ता त्रिलोक चंद्र जोशी ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ह्यूमन राइट्स के संबंध में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धीरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि भार...