उत्तरकाशी, फरवरी 19 -- बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस ओरिएंटेशन शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में एनएसएस स्वयंसेवियों के ओरिएंटेशन विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवियों को आगामी 07 दिवसीय विशेष शिविर हेतु तैयार करना था।कार्यक्रम अधिकारी गौहर फातिमा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वयं सेवियों को एनएसएस की अवधारणा एवं इसके उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए छात्र छात्राओं को एनएसएस के माध्यम से समाज में युवाओं की भागीदारी एवं योगदान को बढ़ाया देने की अपील की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की, स्वयंसेवी नीरज पंवार, प्रीति आर्य व अनुज खत्री आदि ने विचार रखे। इस मौके पर डॉ गणेश प्रसाद, डॉ विनय प्रकाश नौटियाल, विनोद कुमार, सुमन थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...