आजमगढ़, अगस्त 31 -- आजमगढ़ । अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का रविवार को रेलवे स्टेशन के निकट विश्वकर्मा मंदिर के सामने वाटिका में एक दिवसीय चिंतन शिविर की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर पर चर्चा हुई। चिंतन महाशिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेश विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। उद्घाटन आचार्य अमरनाथ शर्मा के साथ अन्य आचार्यगण ने किया। शिल्पकार, कामगार, स्वर्णकार और नाई समाज के पदाधिकारियों के साथ ही विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के पदाधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में अखिलेश विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, अजय शर्मा, अशोक निषाद, राजेश प्रजापति समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...