जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर । मौसम में तापमान गिरने के बाद मंगलवार से तापमान में फिर से वृद्धि होने लगी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि हो गई और यह 12 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दो-चार दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी। उसके बाद फिर से तापमान में हल्की गिरावट आएगी। फिलहाल आसमान में बादल छाए होने के कारण भी तापमान में वृद्धि हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...