बिजनौर, जून 30 -- नजीबाबाद-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो के लिय की गई वैकल्पिक व्यवस्था एक दिन भी नहीं चल सकी नदी के तेज बहाव में एनएचएआई द्वारा डाली गई मिट्टी बह गई। सड़क मार्ग पर यातायात सोमवार को भी पूरी तरह ठप रहा। वाहनो को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। कोटद्वार मार्ग पर जाफराबाद के निकट सुकरो नदी में पानी आने से रविवार को डाली गई मिट्टी बह गई और सड़क मार्ग बंद करना पड़ा। रविवार को एनएचएआई के द्वारा जेसीबी से वैकल्पिक व्यवस्था करके वाहनो का संचालन किया गया था लेकिन रात में एक बार फिर तेज बहाव में मिट्टी बह गई। सूवना पर जाफराबाद चौकी प्रभारी मनवीर सिह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग लगाकर वाहनो को आगे जाने से रोका। दोनों ओर वाहनों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र के बाधित होने से व्यापार...