गंगापार, मई 28 -- विकास खंड शंकरगढ़ में सहकारी समिति द्वारा ऋण वसूली अभियान के अंतर्गत बुधवार को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एक दिवसीय अभियान में कुल Rs.3,36,596 की राशि की वसूली की गई। यह जानकारी सहकारी समिति के डायरेक्टर अनिल मिश्रा ने एक समीक्षा बैठक के दौरान दी। कोऑपरेटिव बैंक शाखा शंकरगढ़ में आयोजित इस बैठक में शाखा प्रबंधक सहित क्षेत्र की सभी सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डायरेक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि आगामी 10 जून तक डिमांड की 100% और बकाया का न्यूनतम 20% वसूली करना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से सभी समितियों को सक्रिय रूप से फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...