वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, हिटी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सत्येंद्र कुमार की चेतावनी के बाद रविवार को पूरे जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का अभियान चलाया गया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ ने आठ गुना से अधिक प्रपत्र घर-घर वितरित किए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी फील्ड में उतरे, जहां उन्होंने गणना प्रपत्रों का निरीक्षण और समीक्षा की। इस दौरान बूथों पर चौपाल लगाकर लोगों को एसआईआर के प्रति जागरूक भी किया गया। जिले में 15 तारीख घर-घर जाकर प्रपत्र का वितरण किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने एक दिन पूर्व एसआईआर की समीक्षा बैठक में पाया कि वाराणसी सहित 21 जिलों में गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से प्रगति में सुधार की अपेक्षा...