मथुरा, सितम्बर 30 -- नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के कर की धनराशि पर 30 सितंबर 2025 तक 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाते हुए लोगों ने कर जमा कराने में रुचि दिखायी है, जिसके चलते सितंबर माह में नगर निगम ने रिकार्ड वसूली की है। नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले भवन स्वामियों ने माह सितम्बर 2025 में छूट के अंतिम दिन 1 करोड़ 88 लाख रूपये जमा कराया गया। इस प्रकार माह सितम्बर में कुल 11 करोड़ 17 लाख रूपये का सम्पत्ति कर जमा कराकर वर्तमान वित्तीय वर्ष पर दी जा रही 10 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त किया, जो अब तक माह सितम्बर में की गयी रिकार्ड वसूली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...