नोएडा, जून 3 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना संक्रमित 45 नए मरीजों की पुष्टि की। इस वर्ष एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है। होम आइसोलेशन और अस्पताल से अब तक छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए संक्रमित मरीजों में से 44 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। एक मरीज निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है। नए मरीजों में तीन परिवार के 10 से अधिक सदस्य संक्रमित हैं। 18 साल से कम उम्र के भी तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला। जिले में पिछले 11 दिनों में 108 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 102 सक्रिय मरीज हैं। इन मरीजों में से 54 मरीज पुरुष और इतने ही महिलाएं हैं। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं की गई है। जिला निगरानी अधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज भी गंभीर नहीं है,...