अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर। महिला सशक्तीकरण और छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर के बीएन इंटर कालेज में प्रतिभाशाली छात्रा दिशा को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य बनने का अवसर दिया गया। छात्रा ने प्रधानाचार्य की कुर्सी संभालने के बाद विद्यालय में अनुशासन व शिक्षण कार्यप्रणाली का जायजा लिया। सुबह की प्रार्थना सभा का संचालन किया और शिक्षकों और छात्राओं की समस्याओं को सुना तथा विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। इस दौरान प्रधानाचार्य डा.शंकर कुमार चौधरी, रीना श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक, हरिश्चन्द्र, चंडी प्रसाद व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...