बलिया, सितम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत चल रहे अभियान में मंगलवार को बेटियों ने एसपी, सीओ और थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी। उन्होंने जनसुनवाई की तथा निस्तारण करने का निर्देश दिया। राजकीय इंका की 11वीं की छात्रा तनु प्रकाश मंगलवार को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनी। पुलिस कार्यालय में एसपी की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने जनसुनवाई की। इस दौरान 15 से 20 लोगों की समस्यायों को जाना तथा सम्बंधित थानों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान करीब 20 मामले उनके सामने पहुंचे। इनमें जमीन विवाद, मकान बंटवारा, मारपीट, पारिवारिक विवाद आदि थे। लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद तनु ने सम्बंधित थाने को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य कितना महत्वपूर्ण है इसका आभास आज एसपी के रुप में काम करने से पता च...