सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली की कक्षा सात की छात्रा सुहानी को एक दिन के लिए ओबरा तहसील में एसडीएम बनाया गया। एक दिन के लिए एसडीएम बनी सुहानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अधिकारी बनने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कड़ी मेहनत करूंगी। अधिकारी बनने के बाद प्राथमिक विद्यालयों के आने जाने का रास्ता, पुस्तकालय सहित जरूरत मंदों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने देश को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने लाउड स्पीकर की अनुमति, वसीयत में नाम दर्ज कराने, जमीन संबंधी विवाद, न्यायालय के आदेश पर मकान कब्जा से बेदखली करने आदि कई मामलों की फाइलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। सुहानी को एसडीएम विवेक कुमार सिंह ने स...