मेरठ, अक्टूबर 9 -- मिशन शक्ति अभियान फेस-5 के अभियान के तहत बुधवार को 12वीं कक्षा की छात्रा परी को एक दिन के लिए सीओ कैंट बनाया। सीओ की भूमिका निभाते हुए छात्रा परी ने जहां फरियादियों की समस्याओं को सुना। वहीं चार्ज लेने के बाद पेशी कार्यालय के अभिलेखों को देखा और सदर बाजार थाने का निरीक्षण कर कुछ व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। मिशन शक्ति अभियान फेस पांच के तहत बुधवार को सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज सदर बाजार की 12वीं छात्रा परी को सीओ कैंट नियुक्त किया। इस दौरान छात्रा परी ने सीओ सदर की कुर्सी पर बैठकर महिलाओं की समस्याओं को सुना। वहीं, परी के बराबर में बैठकर सीओ नवीना शुक्ला ने पुलिस विभाग से संबंधित बारीकियां समझाई। इस दौरान परी ने सदर थाने का निरीक्षण किया। थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात और मिशन शक्ति केंद्र सदर बाजा...