लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए छात्रा प्रियांशी शर्मा को पलिया ब्लाक का खंड विकास अधिकारी बनाया गया। बीडीओ की कुर्सी पर बैठने के बाद प्रियांशी ने शिकायतों को सुना। दो शिकायतें आईं जिनका समाधान कराया गया। इससे पूर्व खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी ने प्रियांशी शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर कुर्सी पर चार्ज दिया। इस दौरान ब्लॉक के पंचायत सेक्रेटरी बलराम राणा, योगेश सक्सेना, रत्नेश सोनकर, संदीप मौर्य, रजनीकांत, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...