बदायूं, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बादशाहपुर की कक्षा आठ की छात्रा ओजस्वी भारद्वाज को एक दिन की खण्ड शिक्षाधिकारी बनाया गया। एक दिन के लिए नियुक्त खण्ड शिक्षाधिकारी ने विभागीय कार्यकलापों को जाना एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अंबियापुर के बीईओ गौतम प्रकाश ने कहा कि शासन द्वारा महिला शक्ति को सशक्त बनाने के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे है। ताकि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहें। इसी क्रम में मंगलवार को छात्रा को एक दिन का बीईओ बनाकर शिक्षाधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अध्यापिका सुनीती कश्यप, कार्यालय के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...