गंगापार, सितम्बर 23 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटियों एवं महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान के तहत आरती निर्मल को खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडेय ने एक दिन की खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया। आरती निर्मल उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज की कक्षा 8 की छात्रा हैं। छात्रा आरती निर्मल ने खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका में प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में भी प्रतिभाग किया। तथा प्रधानाध्यापक को बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...