प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरा की छात्रा को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया और उन्हें जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीआरसी संडीला में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरा की कक्षा-8 की छात्रा मानसी पटेल को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। छात्रा को बीईओ अमित कुमार दुबे ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की गतिविधियां, परिषदीय विद्यालयों के संचालन में भूमिका सहित दायित्व के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान वार्डेन उमा पांडेय, शिक्षिका दिव्या राय, जयललिता, एकता शुक्ला मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...