सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- गागलहेड़ी स्थित हरि इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यालय की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं एंजेल सैनी, लाईबा मलिक और अर्निका यादव को क्रमशः डायरेक्टर, प्रिंसिपल और कोऑर्डिनेटर के रूप में एक दिन के लिए नियुक्त किया गया। प्रबंधक मोहित चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की योग्यता को बढ़ावा देना था। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और अनुशासन व नेतृत्व कौशल का उत्कृष्ट परिचय दिया। कहा कि यह पहल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगी और उनके नेतृत्व गुणों को निखारेगी। चेयरपर्सन कोमल चौधरी ने कहा कि हर लड़की में एक शक्ति होती है, जिसे पहचान कर अवसर देना जरूरी है। प्रधानाचार्य भुपेंद्र सिंह ने कहा...