गंगापार, सितम्बर 23 -- घूरपूर, हिन्दुस्तान संवाद मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकर की प्रधानाध्यापिका रेखा देवी ने मंगलवार को कक्षा 8 की छात्रा रानी पटेल को एक दिन का इंचार्ज प्रधानाध्यापक नियुक्त किया। प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठकर रानी पटेल ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान दें। बच्चों को मिड डे मील मीनू के अनुसार ही दिया जाए। शिक्षक होरीलाल दिवाकर, सुनील कुमार गौतम, मयूरी खन्ना, संध्या सिंह, सौम्या वालेचानी, पूजा सिंह, प्रतिभा सिंह, कुश कुमार यादव एवं सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...