रामपुर, सितम्बर 24 -- कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में मंगलवार को कक्षा 8 की छात्रा रिज़ा को 1 दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया। एक दिन की प्रधानाध्यापक बनी रिज़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में साफ सफाई का बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान रिज़ा ने विद्यालय की बालिकाओं को उनको मिले अधिकारों के बारे में जागरूक किया। सरकार की ओर से विभिन्न फोन नंबर के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया। रिजा ने प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठकर सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों एवं रसोइयों की बैठक ली। रसोइयों को संबोधित करते हुए रिज़ा ने कहा कि रसोई में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और शिक्षकों और रसोइयों को अगर कोई परेशानी है तो वह मेरे पास आकर बात कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...