शामली, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बाबरी में मिशन शक्ति फेज 05 के अंतर्गत एक दिन की प्रधानाचार्या बनी कक्षा 11क़ी छात्रा वंशिका पुंडीर द्वारा सर्वप्रथम मौजूद छात्राओ को अनुशासित रहने का आग्रह किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और फैसला लेने की क्षमता को विकसित करना है। एक दिन क़ी प्रधानाचार्य छात्रा वंशिका पुंडीर ने दिन की शुरुआत छात्रों को संबोधित करते हुए की, तत्पश्चात सफाई कर्मियों को स्कूल के कमरों व स्कूल प्रांगण क़ी साफ सफाई पर जोर दिया है. उन्होंने अपने भाषण में छात्राओं को अनुशासित रहने क़ी अपील क़ी है। उनके द्वारा समय-प्रबंधन और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या की भूमिका निभाते हुए छात्रा ने शिक्षकों के कार्यों का निरीक्षण किया, कक्षाओं का दौरा किया और छात्रों से संवाद स्थापित किया...