पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट की छात्रा आकर्षिका मिश्रा ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। समस्त दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया। एक दिन की प्रधानाचार्या ने कुर्सी पर बैठकर प्रधानाचार्य के दायित्व को समझकर कार्यप्रणाली के अनुसार कार्य किया। प्रधानाचार्या आकर्षिका मिश्रा ने सर्वप्रथम अनुशासन को बनाए रखने का सभी विद्यार्थियों को आदेश दिया। इसके साथ प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों से पढ़ाएं गए पाठ्यक्रम की जानकारी ली। कार्यालय का अवलोकन किया और उसको दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने एक दिन की प्रधानाचार्या को पदभार ग्रहण कराकर शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...