लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत बेटियों को नेतृत्व और प्रशासनिक अनुभव देने की पहल के क्रम में मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आशी गुप्ता को एक दिन के लिए कोतवाल बनाया गया। छात्रा आशी गुप्ता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कोतवाली की कमान संभाली। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और महिला हेल्प डेस्क, जन सुनवाई रजिस्टर, एफआईआर प्रक्रिया, सीसीटीएनएस प्रणाली सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...